लखनऊ नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज, कई दुकाने व ठेले हटाए गए
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को देखते हुए नगर निगम लखनऊ ने सोमवार को सघन व बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना है।
जोनसात में जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में आठ दिसंबर 2025, सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लेखराज पन्ना, विकास नगर से सेक्टर-3 विकास नगर तक तथा मुशीपुलिया चौराहे से मेट्रो स्टेशन तक नालियों व सड़कों की दोनों पट्टियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई में तीन काउंटर, चार ठेले और दो गुमटियां हटाई गईं। यह कार्यवाही अधीक्षक श्री विनय मौर्या, ईटीएफ टीम और 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
इसी क्रम में, शहर में व्याप्त अस्थायी अतिक्रमण, होल्डिंग, बैनर और पोस्टरों के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए जोन-आठ में भी वृहद कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी जोन आठ विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम की उपस्थिति में मेदांता अस्पताल के आसपास अवैध ठेले-खोपचे हटवाए गए। कार्रवाई के दौरान 01 लोहे की बेंच, 03 घरेलू सिलेंडर, 01 कमर्शियल सिलेंडर, 12 प्लास्टिक स्टूल, 02 कुर्सियां और 01 भगौना सहित कई सामान जब्त किए गए। संबंधित व्यापारियों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में स्वच्छ व व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, तथा किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।