गृहकर वसूली हेतु नगर निगम का विशेष कैंप, जोन-चार में तीन टीमों की तैनाती
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ: नगर आयुक्त के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम ने गृहकर वसूली को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जोन-4 में विशेष वसूली कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में रविवार 07 दिसंबर 2025 को आयोजित कैंप के लिए तीन अलग-अलग टीमों की तैनाती की गई है।
जोनल अधिकारी, जोन-4 सुश्री शिल्पा कुमारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार कैंप प्रभारी, राजस्व निरीक्षक के साथ-साथ कंप्यूटर कार्य एवं सहयोग हेतु कर्मचारियों को निर्धारित स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
कैंप की तैनाती इस प्रकार है—
टीम 1: खरगापुर सरसवां वार्ड में सेक्टर-4, एलएसए ऑफिस
टीम 2: खरगापुर सरसवां वार्ड में सेक्टर-1, सुलभ आवास
टीम 3: खरगापुर सरसवां वार्ड में सेक्टर-1, ग्रीनवुड अपार्टमेंट
इन सभी स्थानों पर गृहकर वसूली, संबंधित शिकायतों के निस्तारण तथा करदाताओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि राजस्व निरीक्षक एवं टीमों को कैंप स्थल पर अनिवार्य रूप से मौजूद रहकर कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।
नगर निगम ने टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे आम नागरिकों को कर भुगतान के प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक लोगों को गृहकर जमा कराने हेतु प्रोत्साहित करें।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे कैंप का लाभ उठाते हुए समय पर गृहकर जमा करें, जिससे शहर के विकास कार्यों को गति मिल सके।