LUCKNOW / 04-12-2025

लखनऊ में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बड़ा अभियान, कई क्षेत्रों में कार्रवाई तेज

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email



प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली 

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ 

लखनऊ नगर निगम लखनऊ ने शहर में फैलते अवैध अतिक्रमण और इसके कारण उत्पन्न हो रहे यातायात अवरोधों के समाधान के लिए गुरुवार को व्यापक, सुनियोजित और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम के विभिन्न जोनों में एक साथ संचालित की गई। अभियान का प्रमुख उद्देश्य मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों के लिए सुगम एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना रहा।

*जोन-7 में सघन कार्रवाई, कई अतिक्रमण हटाए गए*

जोन-7 में जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कंचना बिहारी मार्ग से टेढ़ी पुलिया, खलीफा होटल सेक्टर-14, जगरानी पुल के नीचे तथा कुकरैल बंधा रोड पर फैले अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के दौरान निगम की टीम ने 10 कैरेट, 1 ठेला और 1 पानी की टंकी को मौके से जब्त किया, जबकि 4 काउंटर, 6 ठेले और 4 गुमटी हटाई गईं। कार्रवाई में अधीक्षक विनय मौर्या, ईटीएफ की टीम और प्रवर्तन दल 296 के कर्मचारी शामिल रहे।

*जोन-8 में वृंदावन गेट से सेक्टर-8 तक हटाया गया कब्जा*

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जोन-8 में जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम की उपस्थिति में एक वृहद अभियान चलाया गया। वृंदावन गेट से सेक्टर-8 तक ठेला-खोंमचा संचालकों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान निगम टीम ने 07 छोटी कढ़ाई, 20 तवा, 01 तराजू, बाट, 07 कैरेट सहित अन्य उपकरण जब्त किए तथा संबंधित लोगों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी।

*जोन-6 में 25 ठेले और 30 अस्थायी दुकानें हटाई गईं*

जोन-6 में जोनल अधिकारी श्री अमरजीत यादव के नेतृत्व में वार्ड आचार्य नरेंद्र देव के अंतर्गत कालीचरण पी.जी. कॉलेज से तहसीनगंज चौराहे तक अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान 25 ठेले, 30 अस्थायी दुकानें हटाई गईं तथा कुर्सी, टायर, स्टूल, लोहे की बेंच, तराजू, मेज और फ्लेक्स बोर्ड सहित कई सामान जब्त किए गए। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में जोनल अधिकारी श्री अमरजीत यादव, जोनल सेनेटरी ऑफिसर राजेश कुमार, कर अधीक्षक विजय शंकर, खाद्य निरीक्षक आर.सी. यादव, कर निरीक्षक धर्मदेव और 296 टीम मौजूद रही।

*जोन-5 में सड़क किनारे फैले अतिक्रमण पर कार्रवाई*

जोन-5 में नगर निगम टीम ने एयरपोर्ट नादरगंज चौराहा से पटरी दरोगा खेड़ा तक तथा सरोजिनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में फैले अस्थायी अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान 8 ठेले, 3 गुमटी और 4 काउंटर हटाए गए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की हिदायत भी दी गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने किया। उनके साथ कर अधीक्षक सभाजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक पीयूष तिवारी, प्रवर्तन दल 296 एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

*अतिक्रमण पर जीरो टॉलरेंस*

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि शहर में यातायात सुचारु रखने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और शहरी सौंदर्य बनाए रखने के लिए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जे से बचें और शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और चलने योग्य बनाए रखने में सहयोग दें।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.