अलीगंज वार्ड में स्वच्छता निरीक्षण के दौरान मिला कूड़ा एवं कबाड़, अवध ऑटो केयर पर लगा दस हजार रुपये का जुर्माना
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से नियमित निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सुबह 09:30 बजे जोन-03 के ज़ोनल सेनेटरी अधिकारी श्री मनोज यादव ने वार्ड–अलीगंज क्षेत्र में सेक्टर-बी एवं चाँदगंज गार्डन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता व्यवस्था में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं।
जांच में पाया गया कि अवध ऑटो केयर (मैराज) के परिसर के बाहर बड़ी मात्रा में कबाड़, खराब वाहन और स्क्रैप सामग्री फुटपाथ पर फैली हुई थी। इस कारण फुटपाथ के साथ-साथ नाली की सफाई बाधित हो रही थी, जिससे गंदगी बढ़ने के साथ क्षेत्रवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय नागरिकों द्वारा इस संबंध में लगातार शिकायतें भी दर्ज कराई जा रही थीं।
निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि परिसर संचालक द्वारा कचरे और स्कैप को व्यवस्थित रूप से निस्तारित नहीं किया जा रहा है, नियमों के उल्लंघन के मद्देनज़र नगर निगम ने अवध ऑटो केयर पर ₹10,000 का जुर्माना अधिरोपित किया है, जिसे तीन दिवस के भीतर नगर निगम, जोन-03 कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
नगर निगम ने संचालक को यह भी निर्देशित किया है कि आगे से अपने परिसर के कचरे का निस्तारण केवल मेमर्म लखनऊ स्वच्छता अभियान प्रा. लि. द्वारा संचालित अधिकृत वाहनों को ही सौंपें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में दोबारा ऐसी लापरवाही पाई गई, तो उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम की धारा 386 (खंड 3) के अंतर्गत उनके प्रबंधन के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ऐसे निरीक्षण और कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेंगी।