LUCKNOW / 02-12-2025

एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लक्ष्मण वाटिका पार्क में मंत्री सुरेश खन्ना ने किया पौधारोपण, कुल एक सौ दस पौधे लगाए गए

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email



प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली 

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ 

लखनऊ  पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मंगलवार को जानकीपुरम स्थित लाला लाजपत राय वार्ड के लक्ष्मण वाटिका पार्क में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना ने मुख्य अतिथि के रूप में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की।

कार्यक्रम में माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, माननीय विधायक आदरणीय डॉ. नीरज बोरा, तथा वार्ड के माननीय पार्षद श्री राघव राम तिवारी ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नगर निगम अधिकारियों और क्षेत्रवासियों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम उत्साह और सकारात्मक वातावरण के बीच संपन्न हुआ।

*110 पौधों से सजा लक्ष्मण वाटिका पार्क*

कार्यक्रम के दौरान पार्क में कुल 110 पौधे लगाए गए। इनमें प्रमुख रूप से अशोका, आम, मौलसरी, कचनार, तथा टिकोना प्रजाति के पौधे शामिल रहे। विभिन्न प्रजातियों का चयन इस उद्देश्य से किया गया ताकि पार्क का हरित क्षेत्र बढ़े, जैव विविधता में वृद्धि हो और आने वाले समय में नागरिकों को छायादार वृक्षों का लाभ प्राप्त हो सके।

इस पौधारोपण कार्यक्रम की एक विशेषता यह रही कि सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने हाथों से पौधे रोपे और अभियान के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त की। माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने अशोक का पेड़ लगाया और इसे शांति एवं समृद्धि का प्रतीक बताया। माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने आम का पौधा रोपकर इसे फलदार वृक्षों के महत्व से जोड़ा। माननीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मौलसरी का पौधा लगाते हुए इसके औषधीय और पर्यावरणीय महत्व को रेखांकित किया।

इनके बाद अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, नगर निगम के अधिकारी, वार्ड के माननीय पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौधारोपण में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के कई निवासियों ने भी उत्साहपूर्वक पौधे रोपकर अभियान में भागीदारी निभाई।

*पौधारोपण के महत्व पर जोर*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और घटते हरित क्षेत्रों को देखते हुए पौधारोपण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है बल्कि लोगों को प्रकृति से भावनात्मक रूप से जोड़ने का भी कार्य करता है। प्रत्येक व्यक्ति यदि अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए, तो शहर ही नहीं, पूरा देश हराभरा हो सकता है।”

माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने इस अवसर पर कहा कि लखनऊ नगर निगम निरंतर हरित क्षेत्र बढ़ाने, पार्कों को विकसित करने और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें, क्योंकि पौधारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.