लखनऊ नगर निगम का अतिक्रमण व स्वच्छता के विरुद्ध सघन अभियान, कई स्थानों पर कार्रवाई तेज
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और इसके कारण उत्पन्न हो रहे यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम लखनऊ ने सोमवार को व्यापक स्तर पर कार्रवाई की। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर विभिन्न जोनों में संयुक्त टीमें उतारकर सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया गया। निगम प्रशासन का उद्देश्य शहर में सुगम आवागमन, स्वच्छ वातावरण और व्यवस्थित नगर व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
जोन-पांच में बड़े पैमाने पर कार्रवाई
सोमवार को जोन-05 में कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन से सहसोवीर मंदिर, विजय नगर मोड़ होते हुए यातायात पार्क तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस क्षेत्र में अस्थायी ठेले, तेलिया, खूंचा, गुमटी और काउंटर लगाकर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान 08 ठेले, 04 गुमटी और 12 काउंटर हटाए गए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए पुनः अतिक्रमण न करने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम टीम ने मौके पर ₹2000 शमन शुल्क भी वसूल किया। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी श्री विनीत कुमार सिंह ने किया, जिसमें कर अधीक्षक श्री सभाजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक श्रीमती रूचि यादव, प्रवर्तन दल (296) तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल रहा। कार्रवाई का पूरा छायांकन भी किया गया।
इसी जोन में जोनल अधिकारी के निर्देश पर आलमबाग चौराहा से अवध चौराहा (कानपुर रोड) तक नगर निगम और आलमबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन में ₹13,000 तथा गंदगी फैलाने पर ₹5000 का चालान किया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री सचिन प्रकाश सक्सेना व एसएफआई सुभाष ने किया।
*जोन-08 में चुंगी तिराहा से बेहसा मोड़ तक अभियान*
सोमवार को जोन-08 में जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम की उपस्थिति में वृहद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। चुंगी तिराहा से बेहसा मोड़, कानपुर रोड तक सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले-खोमचे हटवाए गए। निगम टीम ने मौके से दो स्टूल, दो पानी की पेटी, एक बैटरी, एक कपड़े का स्टैंड सहित कई सामान जब्त किए। टीम ने लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी।
*जोन चार में लोहिया हॉस्पिटल क्षेत्र में स्वच्छता व प्लास्टिक पर कार्रवाई*
जोन-चार में जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी के निर्देश पर लोहिया हॉस्पिटल, विभूति खंड, गोमती नगर क्षेत्र में अतिक्रमण, गंदगी और प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। निगम टीम ने गंदगी एवं अतिक्रमण के 11 चालान करके ₹8200 तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक के 03 चालान कर ₹12,000 का जुर्माना वसूला। कार्रवाई के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रश्मि शुक्ला, बाल गोविंद, तथा राकेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि शहर में स्वच्छता, सुगम यातायात और सार्वजनिक स्थलों को मुक्त रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अतिक्रमण न करें, स्वच्छता बनाए रखें तथा प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करें, जिससे शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने में सहयोग मिल सके।