Home / 27-02-2025

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 भारतीय नव वर्ष का व्यापारी करेंगे गर्म जोशी से स्वागत

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 भारतीय नव वर्ष का व्यापारी करेंगे गर्म जोशी से स्वागत

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ- भारतीय नववर्ष स्वागत समिति की बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ विभाग के कार्यवाह अमितेश सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में मंगलमान अभियान के संयोजक प्रो रामकुमार तिवारी, श्रीमान राजावत, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने एक स्वर से भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रदेश तथा राजधानी लखनऊ में अत्यंत भव्यता और गर्म जोशी के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया ।।
बैठक में लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारी एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
विभाग कार्यवाह अमितेश जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की निश्चित रूप से व्यापारी समाज का यह प्रयास बड़ा रूप धारण करेगा और भारत को उसकी खोई हुई संस्कृति से जोड़ने में मदद करेगा उन्होंने कहा कि भारतीय गणना विश्व में श्रेष्ठ है परंतु हजारों साल की गुलामी के कारण हम अंग्रेजों के ग्रेगॅरियन कैलेंडर को मानने पर मजबूर हुए हैं ll
बंजारों के साथ जुड़ने से और व्यापारियों द्वारा इस आयोजित करने के कारण बच्चे बच्चे तक इसका महत्व पहुंचेगा और वह बजाय 1 जनवरी के चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 को भारतीय नया वर्ष मनाने के अपने नव वर्ष का स्वागत करेगा ।।
बैठक में बाजारों में कार्यक्रम करने पंपलेट वितरित करने होर्डिंग बैनर पोस्ट लगवाने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने मिष्ठान वितरण करने सहित अन्य बहुत से विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वाले पदाधिकारी में लखनऊ महानगर महामंत्री दीपेश गुप्ता, जिले के प्रभारी पतंजलि सिंह, महामंत्री सनत गुप्ता, त्रिवेणी नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष उदय भान सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, हिमाद्री बासू राय, शिप्रा बासू राय, अनुपम पाठक सहित अन्य व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.