PRADESH / 08-10-2024

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहर हुई मौत

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email

खीरों,रायबरेली l थाना क्षेत्र के खीरों कस्बा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि रनापुर पहरौली निवासी शाहिद की पुत्री से मेरे बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण मेरे बेटे को घर बुलाकर किसी चीज में जहर मिलाकर खिला दिया है जिस कारण मेरे बेटे की हालत बिगड़ने पर वह भाग कर घर आ रहा था लेकिन ज्यादा हालत बिगड़ गई जिस कारण वह अपने चाचा ईनुष के दरवाजे ही गिर पड़ा चाचा ने राशीद के परिजनों को सूचना दी घटना की सूचना के बाद परिजनों ने राशिद को आनन फानन में खीरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर जहाँ उसकी  उपचार के दौरान मौत गई
        कस्बा खीरों निवासिनी शकीला पत्नी हलीम ने खीरों थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरा पति हलीम खान फेरी लगाकर कबाड़ बेच कर घर चलाता है l इसी से परिवार की गुजर बसर होती है। बड़ा बेटा रसीद अलग रहता है मेरे मंझले बेटे राशिद (25) मुम्बई में सिलाई का काम करता है। जो 15 दिन पहले ही घर आया था जिसका रनापुर पहरौली निवासी एक युवती के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी भी थी। रविवार को शाम लगभग चार बजे युवती के बड़े भाई मुजाहिद ने राशिद को फोन करके अपने घर रनापुर पहरौली बुलाया। जिसके बाद शादी के बारे मे उससे पूछा गया तो मृतक राशिद अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने को तैयार था। लेकिन परिजन व मामा जावेद खान के दबाव में उसकी प्रेमिका ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। राशिद देर शाम गम्भीर हालत में घर पहुंचा और दरवाजे अपने चाचा के दरवाजे गिर गया। चाचा के सूचना पर परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर दशा में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही राशिद की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर पहुंचे और खीरों पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस घटना से मृतक की मां शकीला,पिता हलीम,भाई रसीद,हसीना बानो,मुस्कान,आदि सहित सभी का रो रोकर बुरा हाल है। खीरों पुलिस ने मृतक की मां शकीला की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकी सभी तथ्यों पर जांच की जा रही हैl थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है l उसमे जो भी तथ्य मिलते है उसी आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.