शिवगढ़ बिजली विभाग की लापरवाही शिकार हुआ संविदाकर्मी लाइन मैंन
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
सह संपादक कपिल गुप्ता
शिवगढ़ रायबरेली
विकासखंड अंतर्गत बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक संविदा कर्मी जुलूस गया जिसे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संविदा कर्मी लाइनमैन कमलेश कुमार उम्र 38 वर्ष निवासी कसना थाना शिवगढ़ जो धौकलगंज मजरे जगदीशपुर गांव में 11 हजार की लाइन में फॉल्ट ठीक कर रहा था तभी लाइन मैन विद्युत करेंट की चपेट में आया गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और विद्युत पोल से नीचे जा गिरा।ग्रामीणों द्वारा तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सा के डॉ सौरभ सिंह ने बताया एक विद्युत लाइन मैन को झुलसे हुए स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया है जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। एस डी ओ संजीव कुमार ने बताया संविदाकर्मी लाइनमैन विद्युत फॉल्ट ठीक करते झुलस गया था जिसका इलाज चल रहा है और उसका बेहतर ईलाज कराया जाएगा। जांच के बाद पता चलेगा सीट डॉउन लिया गया था या नहीं।