JANHIT / 15-07-2025

मंडल अध्यक्ष कार्यालय पर लगा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का जनसुनवाई शिविर, बावन जन समस्याओं के निस्तारण का प्रयास

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email



प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली 

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी 

रामचौरा, बंथरा में लगा 127वां जनसुनवाई शिविर : 4 मेधियों को साइकिल, बेटियों के लिए 78वां गर्ल्स यूथ क्लब, ग्रामीणों का हुआ सम्मान

लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण, युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन, पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण के सतत प्रयासों की श्रृंखला में रविवार को "आपका विधायक - आपके द्वार" शिविर का 127वां आयोजन रामचौरा, बंथरा में किया गया। यह विशेष आयोजन मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत के कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। इस जन संवाद शिविर में स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल निकासी, सड़क मरम्मत, आयुष्मान भारत कार्ड एवं वृद्धावस्था पेंशन जैसे विषयों से जुड़ी लगभग 52 जनसमस्याओं पर मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर समाधान की दिशा में पहल की गई।

*"गांव की शान पहल" के अंतर्गत मेधावी छात्राएं सम्मानित :*
शिविर के दौरान "गांव की शान" कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की 4 प्रतिभाशाली बेटियों — जानवी गौतम (78%), रिया (78%), अनुभव सिंह (77%) एवं वैष्णवी सिंह (76%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. सिंह ने कहा कि "बेटियाँ यदि प्रोत्साहन पाएँ, तो गांव से वैश्विक नेतृत्व तक की यात्रा तय कर सकती हैं।"

*बेटियों को खेल संसाधन उपलब्ध कराने दिशा में 78वां गर्ल्स यूथ क्लब :*
बेटियों को खेल संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में 78वां 'Girls Youth Club' भी गठित किया गया, जिसके अंतर्गत कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, बैडमिंटन रैकेट और क्रिकेट किट वितरित की गईं। यह पहल ग्रामीण बालिकाओं को खेल, स्वास्थ्य और आत्मबल की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई।

*'एक पेड़ मां के नाम' - प्रकृति और मातृत्व के प्रति आभार :*
शिविर के दौरान 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत आम, अमरूद, जामुन, बेल और अशोक जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही, उपस्थित नागरिकों को भी पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया।

*ताराशक्ति निःशुल्क रसोई - सेवा के साथ सम्मान :*
शिविर में शामिल सभी क्षेत्रवासियों को "ताराशक्ति नि:शुल्क रसोई" के माध्यम से ताजे एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई, जो डॉ. राजेश्वर सिंह की सेवा भावना और मानवीय संवेदनशीलता का परिचायक है।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री सौरभ राजपूत, सभासद प्रतिनिधि श्रीकृष्ण, प्रिओम, सूरज, धर्मेन्द्र, रेनू, अर्चना गौतम, बीना श्रीवास्तव, राजू शुक्ला, रविंद्र, अजय रावत, नवनीत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है कि, "जनता के द्वार जाकर, समस्याओं का समाधान कराना ही सच्ची लोकसेवा है। ये शिविर केवल समाधान केंद्र नहीं, संवाद, सम्मान और सेवा का जनआंदोलन हैं।"

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.