PRADESH / 30-05-2025

व्यापारियों एवं नगर पंचायत वासियों ने पावर हाउस का घेराव कर दिया अल्टीमेटम

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email


प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली 

सह संपादक कपिल गुप्ता 

शिवगढ़,रायबरेली। अघोषित विद्युत कटौती एवं बिजली की आंख मिचौली तथा समय से विद्युत बिल ना निकालने जाने से नाराज शिवगढ़ नगर पंचायत वासियों एवं व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने बुधवार को शिवगढ़ पावर हाउस का घेराव कर जमकर विरोध जताया एवं विद्युत आपूर्ति में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर पंचायत वासियों एवं व्यापारियों ने विद्युत कर्मचारियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की बात कही। एसडीओ ने विद्युत व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन देकर किसी तरह लोगों को शान्त किया।
शिवगढ़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी का कहना कि विद्युत विभाग ने नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत को नरक पंचायत बनाकर रख दिया है, विद्युत विभाग के मनमाने रवैए से विद्युत उपभोक्ता त्रस्त हैं नगर पंचायत को 24 घण्टे में साढें 21 घण्टे विद्युत आपूर्ति मिलने के बजाय ठीक तरह से 10 घण्टे भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। मिनट-मिनट पर अघोषित विद्युत कटौती एवं बिजली की आंख मिचोली का खेल जारी रहता है। सभासद अभिषेक अवस्थी, हरिवंश त्रिवेदी, सभासद प्रतिनिधि मुकेश कुमार का कहना है कि विद्युत उपकेंन्द्र शिवगढ़ में तैनात कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं,कोई साधारण व्यक्ति पावर हाउस में शिकायत लेकर आता है तो उसके साथ अभद्रता पूर्वक बर्ताव करते हैं। विद्युत फाल्ट सही करने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि जल्द ही शिवगढ़ नगर पंचायत का फीडर अलग करके साढें 21 घण्टे विद्युत आपूर्ति बहाल न की गई तो रणनीति बनाकर बृहद स्तर पर विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वहीं शिव प्रकाश सिंह , जयप्रकाश का आरोप है कि शिगगढ़ पावर हाउस में 24 सों घण्टे लाइट रहती है रोस्टिंग के नाम विद्युत कटौती करके कर्मचारी पावर हाउस में पंखे,कूलर की हवा खाया करते हैं और जनता उमस भरी गर्मी में बिलबिलाती रहती है। विद्युत आपूर्ति शुरू होते ही विद्युत कर्मचारी मिनट-मिनट पर सिडडाउन लेकर अघोषित विद्युत कटौती का खेल शुरू कर देते हैं, विद्युत विभाग के मनमाने रवैया से जनता त्रस्त है। वहीं शुक्लन का पुरवा मजरे दहिगवां के रहने वाले माताफेर यादव का आरोप है कि उनके नाम का मीटर किसी और के यहां लगा रखा है और उसके यहां दूसरे के नाम से रजिस्टर्ड मीटर लगा रखा है वह घर में लगे मीटर में आने वाले बिल का लगातार भुगतान भी कर रहे है और उसके नाम से जारी विद्युत बिल की नोटिस भेजकर लगातार उन्हे धमकाया जा रहा है, विद्युत बिल जमा करने का दवा बनाया जा रहा है। माताफेर ने बताया इस सन्दर्भ में उसने कई बार विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ में शिकायत की किन्तु नतीजा शून्य रहा। इस मौके पर संजू अवस्थी, दिलीप पाठक, राजेश सोनी, मोहम्मद कशीद, मोहम्मद फिरोज, शालू,राम कुमार, रामकिशोर, योगेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे। एसडीओ प्रमोद वर्मा ने विद्युत व्यवस्था में सुधार का आश्वासन देते हुए बताया कि रोस्टिंग के चलते विद्युत कटौती होती है,शिवगढ़ नगर पंचायत का फीड़र अलग करने का अभी तक कोई लिखित आदेश नही मिला है।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.