रायबरेली लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने शिकायतकर्ताओं के साथ की हाथापाई
Share this page:
ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
सह संपादक कपिल गुप्ता
रायबरेली । जिले के डलमऊ तहसील के अंतर्गत दीन शाह गौरा ब्लाक के झरहा ग्राम पंचायत में विश्वनाथगंज तक किए जाने वाले पुन: निर्माण कार्य में सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा गाँव में बन रही डामरीकरण की सड़क पर मिट्टी में ही तारकोल डालकर लीपा पोती की जा रही है । ठेकेदार और अवर अभियंता द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया गया । गाँव के सैकडों लोगों ने मानक के विरूद्ध हो रहे सड़क निर्माण कार्य की शिकायत किया तो मीड़िया के लोग पहुँचे और समाचार पत्रों एवं न्यूज चैलनों में ठेकेदार व विभाग के गठजोड़ से हो रहा निर्माण कार्य की खबर को प्रमुखता से उजागर किया तो शासन ने प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता मौके पर निर्माण स्थल पर पहुँच कर हो रहे घटिया कार्य को सार्वजनिक रूप से दिखाया गया है और मानक विहीन बताया ।
झल्लाये ठेकेदार विनोद के साथ आनन्द व अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुँच कर ग्राम पंचायत में शिकायत कर रहे ग्रामीण अनुराग सिंह आदि के साथ हाथापाई की । जिसका मुकदमा थाना-जगतपुर में ग्रामीणों ने संस्था के ठेकेदार विनोद व आनन्द आदि के ऊपर मुकदमा पंजीकृत हुआ । जब विभाग के अवर अभियन्ता राकेश पटेल इस घटिया निर्माण कार्य में ग्रामीणों की शिकायत में फंसने लगे तो उन्होंने क्षेत्रीय निवासी पंकज सिंह सहित अन्य पर झूठा व बेबुनियाद आरोप लगाते हुए एव जेई को थप्पड़ मारने धमकी देने जैसे आरोप लगाते हुए झूठा मुकदमा लिखवा दिया ।
सवाल यह उठता है कि जिस घटिया निर्माण कार्य की शिकायत ग्रामीणों ने किया और समाचार चैनलों के माध्यम से विभाग के उच्चाधिकारियों ने जांच किया तब विभाग के जेई को इतनी दिक्कत क्यों है । इस बात की शासन व मुख्यमंत्री ने मानक के अनुरूप निर्माण कार्य हो तो चुनौती देने के लिए और घटिया कार्यों की शिकायत न करें । जिससे यह सरकार को लूटते रहे, इस बात को लेकर उल्टा दबाव बनाया जा रहा है । ज्ञात हो कि जिले में हो रहे घटिया निर्माण कार्य की शिकायत विधायक सलोन अशोक कोरी व सदर से विधायिका अदिति सिंह, मनोज पाण्डेय, विधायक ऊँचाहार ने विधानसभा में भी हो रह घटिया निर्माण कार्य का मुद्दा भी उठा चुके हैं । ब्लॉक प्रमुख राकेश पासी ने भी इसकी शिकायत की और ज़ांच में सइ़क निर्माण में भारी कमियां पाई गई जैसे कि मानकों का पालन न होना और घटिया सामग्री का उपयोग । इससे घबराए अवर अभियंता और ठेकेदार ने कथित तौर पर अपने बचाव के लिए विधायक के सहयोगी पर मनगढ़ंत आरोप लगाए । यह प्रकरण उत्तर प्रदेश विधानसभा में नियम 56 के तहत भी चर्चा में आया था । जहां रायबरेली में निर्माण कार्यों में व्यापक अनियमितताओं का मुददा उठाया गया ।
डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर झरहा गाव को जाने वाली सड़क के निर्माण में पीडब्ल्यूड़ी विभाग के जिम्मेदार और अभियंता और अन्य विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे । ग्रामीणों ने घटिया निर्माण के विरोध में सड़क की गिट्टियां हाथों से उखाड़कर वीड़ियो बनाया जो वायरल हो गया । मामले मे पंकज सिंह नामक व्यक्ति द्वारा पी डब्लू डी के अवर अभियंता को धमकी देने की घटना भी सामने आई । जिसके बाद अभियंता ने विभागीय कार्रवाई की मांग की थी।
इसके अतिरिक्त रायबरेली में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के कई मामले भी सामने आए हैं ।