SOCIAL MEDIA / 13-05-2025

त्रिविद्ध पनि बुद्ध पूर्णिमा पर बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं को किया गया याद

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email


ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश 

सह संपादक कपिल गुप्ता 

शिवगढ़ रायबरेली 

विकासखंड अंतर्गत गांवों और कस्बों में त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर धम्मदेशना, खीर वितरण और भोजनदान का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार तथागत बुद्ध बिहार एवं बोधिसत्व बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर प्रेरणा स्थल ग्राम चंदापुर पोस्ट गूढा जनपद रायबरेली में बुद्ध विहार परिसर में दीप प्रज्वलन उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बुद्ध विहार के संरक्षक बैजनाथ गौतम व उनकी धर्मपत्नी के द्वारा किया गया। वही सिद्धार्थ टेंट लाइट हाउस बेडारू रोड निकट भवानीगढ़ चौराहा पर बूदी वितरण का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन रामदास गौतम के द्वारा किया।सूरजपुर गांव में स्थित तथागत गौतम बुद्ध प्रतिमा स्थल पर शरबत वितरण का आयोजन किया गया जिसका आयोजन लल्लन सिंह पासी एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा किया गया। नगर पंचायत शिवगढ़ के वार्ड नंबर 5 निधान खेड़ा में त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर खीर वितरण एवं भोजनदान किया गया जिसका आयोजन राम बहादुर एवं केतार नेता के द्वारा किया गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष बसंतलाल ने कहा इसे त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन बुद्ध का जन्म हुआ, ज्ञान की प्राप्ति और महापरिनिर्वाण भी हुआ था। इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बुद्ध के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद करना तथा उन्हें लोगों तक पहुंचना है। इस मौके पर युवा समाजसेवी आलोक बौद्ध, सभासद अजय वर्मा, प्रेमचंद्र नाग,जगजीवन भारती,सिद्धार्थ,अंकुर बौद्ध,श्राद्ध रावत,स्वाति रावत,अनुज,शिवकुमार,नीरज अंबेडकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.