ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा आज जोन 3 और जोन 6 में एक सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य प्रमुख सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम आवागमन और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना था।
जोन-3 में कार्रवाई:
जोनल अधिकारी जोन-3 श्री अमरजीत सिंह यादव के नेतृत्व में, प्रवर्तन टीम-296 तथा अभियंत्रण टीम की मदद से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से अकाशीय परिसर तक और पॉलिटेक्निक चौराहा से टीनशेड तक अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 10 ठेले, 5 तख्त, 3 बेंच, 18 क्रेट, 2 तराजू, 1 इलेक्ट्रॉनिक तख्ता, ड्रम आदि हटाए गए। राजस्व निरीक्षक श्री अनवर अहमद और अन्य अधिकारी भी अभियान में मौजूद रहे।
जोन-6 में कार्रवाई
जोनल अधिकारी जोन-6 श्री मनोज यादव के नेतृत्व में, अधोहस्ताक्षरी के निर्देशन में पुरानी काशीराम कॉलोनी (डी-ब्लॉक 38/1), पारा और हंसखेड़ा चौकी से नहर रोड तक अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 12 ठेले, 15 गुमटी और अन्य सामान हटाया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई और थाना पारा को पत्र भेजकर पुनः अतिक्रमण न होने की सुनिश्चितता हेतु निर्देशित किया गया। इस अभियान में कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक श्री आशीष कुशवाहा, प्रवर्तन टीम-296, अभियंत्रण टीम और क्षेत्रीय पुलिस बल की सक्रिय भूमिका रही।
पॉलिथीन और स्वच्छता पर अभियान:
दोनों जोनों में अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पॉलिथीन और गंदगी के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। नगर निगम लखनऊ ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सके।