MOTIVATION / 07-05-2025

मष्तिष्क को स्वस्थ और जागृत रखने के लिए 'माइंड मैराथन क्विज' महत्वपूर्ण, सरोजनी नगर में निरंतर होंगे ऐसे अभिनव आयोजन - डॉ. राजेश्वर सिंह

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email


ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश 

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी 


एल्डिको सौभाग्यम में आयोजित माइंड मैराथन क्विज - विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विजेताओं को किया सम्मानित

लखनऊ  वृन्दावन योजना स्थित एल्डिको सौभाग्यम में आयोजित माइंड मैराथन क्विज कॉम्पटीशन में सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता कर युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विधायक ने एल्डिको सौभाग्यम में 30वीं लाइब्रेरी का लोकार्पण और 14वें रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र (हरौनी बाजार) का विर्चुअल लोकार्पण भी किया। विधायक ने क्विज कॉम्पटीशन के दौरान युवाओं से सीधे सवाल पूछे, सही जबाब देने वालों को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित भी किया। क्विज में अथर्व सिंह ने प्रथम स्थान, अक्षत श्रीवास्तव, स्नेहा मिश्रा और अंशुमान सिंह ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान जबकि सान्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सरोजनी नगर विधायक वरिष्ठ नागरिकों के साथ कैरम खेलते भी नजर आये।

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि माइंड मैराथन सिर्फ स्मरण शक्ति की नहीं, बल्कि मानसिक सहनशक्ति, जिज्ञासा और अनुप्रयोग की परीक्षा है। जैसे शरीर को फिट रखने के लिए मैराथन जरूरी है, वैसे ही यह प्रतियोगिता मस्तिष्क को प्रशिक्षित करती है। क्विज युवाओं में तेज निर्णय क्षमता, मानसिक दबाव में संतुलन, और रणनीतिक सोच जैसे गुणों का विकास करती है जो आने वाले कल के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। मानसिक फिटनेस के रूप में क्विज - जैसा कि शरीर को व्यायाम की आवश्यकता होती है, उसी तरह मस्तिष्क को भी प्रशिक्षण की जरूरत होती है। ब्रेन गेम्स जैसे क्विज न केवल शैक्षिक तनाव को कम करते हैं, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं

व्विधायक ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा हाईस्कूल परीक्षा पास करने के बाद जनरल स्टडी और एनसीआरटी पुस्तकों पर ध्यान देना चाहिए, क्योकि आने वाले पीढ़ी के लिए कम्पटीशन लगातार बढ़ता जा रहा है। आज यूपीएससी परीक्षा में 15 लाख से अधिक युवा प्रतिभाग करते हैं। विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा आज के बच्चों में अटेंशन स्पैन घटना चिंताजनक है, वर्ष 2000 में बच्चों का अटेंशन स्पैन 20 सेकेंड था जो अब घटकर 8 सेकेंड से भी कम हो गया है। करीब 4.2 करोड़ छात्र - छात्राओं के साथ भारत में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हायर एजुकेशन नेटवर्क है, लेकिन आंकड़े कहते हैं कि करीब 46% युवा ही रोजगार पाने योग्य कौशल इकठ्ठा कर पाते हैं, इस लिए माइंड मैराथन जैसे आयोजनों का होना महत्वपूण है। विधायक ने  बताया सरोजनी नगर के आरडब्लूए में ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

14वें रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र का लोकार्पण -

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र हरौनी का विर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने कहा  रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों की स्थापना मेरा सपना था, आज सरोजनी नगर में 14 केन्द्रों की स्थापना हो चुकी है। विधायक ने बताया मेरा लक्ष्य ऐसे 100 केंद्र स्थापित करना है, जिनसे हर गाँव और हर मोहल्ले में युवाओं को माइक्रोसोफ्ट ऑफिस, टैली, विडियो एडिटींग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि कौर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण मिल सके। विधायक ने बताया 100 केन्द्रों की स्थापना से सरोजनी नगर के कम से कम 50,000 युवाओं को डिजिटल शिक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। 

कार्यक्रम में एल्डिको सौभाग्यम के अध्यक्ष विवेक सिंह राठौर, जनरल सेक्रेटरी विवेक ओझा, भाजपा नेता,  शैलेंद्र सिंह, सुमन सिंह राठौर, डिप्टी डायरेक्टर एसकेडी कुशुम भत्रा, श्वेता दीक्षित, आभा सिंह, अनीता तलवार, शिव शंकर सिंह शंकरी, ओम प्रकाश यादव, मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्या, आर. एन. सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, आर. जी. बघेल, कमलेश चन्द्र शुक्ला, संदीप सक्सेना, रमन कक्कड़, आलोक सिन्हा, राजेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.