रायबरेली शिवगढ़ थाना अंतर्गत आने पूरे मुराईंन आवारा कुत्तों ने मचाया उत्पात लोगो में भय का माहौल
Share this page:
प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
शिवगढ़ रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेडारू ग्राम के पूरे मुराइन मजरे में शनिवार की शाम एक पागल आवारा कुत्ते ने तांडव मचाते हुए 3 वर्ष की मासूम बच्ची सहित चार लोगों को लहूलुहान कर दिया घायलों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को टी.टी. व एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया गया जानकारी के मुताबिक गांव के 65 वर्ष की कृष्णानंद वर्मा मजदूरों की तलाश में गेहूं की मड़ाई के लिए बाहर निकले थे तभी अचानक एक पागल कुत्ता पूरी तरह से घायल कर दिया और सभी ग्रामीण सुनकर मदद के लिए दौड़ने लगे लेकिन तब तक कुत्ता बुजुर्ग को लहूलुहान कर चुका था उसके बाद कुत्ता गांव के ही चंद्रकेतु की 3 वर्षीय मासूम बेटी अनुष्का पर टूट पड़ा और उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया अनुष्का को बचाने पहुंची 44 वर्षीय सावित्री देवी पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया उसके बाद कुत्ता गांव की ही निवासी 22 वर्षी उसे प्रेम पुत्र सुखराम पर झपटा जो उसे समय घर के बाहर सो रहे थे मिलकर कुत्ते को खदेड कर गांव के बाहर भगा दिया लेकिन घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है सीएससी अधीक्षक डॉक्टर प्रेम शरण ने जानकारी देते हुए बताया कि कुत्ते के हमले में घायल एक महिला एक बच्ची और एक युवक अस्पताल लाया गया था सभी को प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया गया और घर भेज दिया गया