गरीब दलित समाज की बेटी की शादी में पच्चीस हजार रुपए नगद सहयोग राशि देकर गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हुए :विवेक सिंह
Share this page:
ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
रायबरेली जनपद के हरचंदपुर विकासखंड के जोहवा हिसार कोटवा गांव में गरीब दलित श्यामू कुमार की बेटी उपासना की शादी में पच्चीस हजार रुपए नगद सहयोग राशि देकर गरीब बेटी की शादी में अपना दल एस के युवा मंच जिला अध्यक्ष विवेक सिंह गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। 25000 हजार नगद व कपड़े अन्य वस्तुएं शादी में सहयोग दी और विवेक सिंह ने यह भी कहां कोई चीज की कमी होगी तो हम आपके लिए दिन रात सहयोग के लिए खड़े हैं। इतना सहयोग मिलने पर गरीब दलित परिवार के खुशी के आंसू का ठिकाना नहीं रहा। और युवा नेता अपना दल एस युवा मंच जिला अध्यक्ष विवेक सिंह द्वारा सहयोग करने पर क्षेत्र व हरचंदपुर विधानसभा में चर्चा का विषय गली मोहल्लो में बना हुआ है। गरीब परिवार व क्षेत्र के लोग युवा नेता विवेक सिंह की सराहना कर रहे हैं
शादी में मौजूद सभी रिश्तेदारों समाजसेवियों ने इस कार्य को साराहा मौके पर मौजूद मुख्य रूप से श्यामू , सौरभ सिंह, अंकित, आदर्श, टीनू , अंकुल गुप्ता अन्य लोग उपस्थित थे।