PRADESH / 30-04-2025

भारतीय जन जन पार्टी में विष्णु भगवान के छठे अवतार परशुराम जी का जन्म महोत्सव बड़े धूमधाम से पुराने हाईकोर्ट परिसर में मनाया

Share this page:

Facebook Twitter LinkedIn WhatsApp Telegram Pinterest Email

ब्राम्ह अनुभूति अखबार प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश 

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी 

आज दिनांक 30 4.25 को अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव को भारतीय जन जन पार्टी ने अपने पार्टी मुख्यालय पर भगवान परशुराम तुम माल अर्पण कर और पुष्प चढ़कर सभी को परशुराम जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा लखनऊ हाई कोर्ट पुराना परिषद में हनुमान मंदिर में राष्ट्रीय संयोजक पंडित मनीष महाजन जी के नेतृत्व में बाबा के जन्मदिन पर हवन करके वह हनुमान चालीसा का पाठ करके बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया तथा भगवान परशुराम जी के चरित्र का वर्णन सुनाया गया तत्पश्चात फल वितरण और बूंदी का वितरण सभी को किया गया इस अवसर पर सभी ने बाबा के जीवन के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया तथा भारतीय जन जन पार्टी ने सरकार से मांग की की परशुराम बाबा के जन्म उत्सव के दिन सरकारी अवकाश की घोषणा की जा
आए तथा हम सभी ब्रह्म समाज के उत्थान हेतु एकजुट हो और देश के विकास में अपनी सहभागिता करें इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार उपाध्याय विनोद पांडे संतोष त्रिवेदी  भीम सिंह एमडी शर्मा  ज्ञान प्रकाश पांडे जिला अध्यक्ष लखनऊ अभिषेक दुबे  अधिवक्ता  कृष्ण गोपाल मिश्रा संजीव राय कमल किशोर गुप्ता मनीष शुक्ला अरविंद गुप्ता सर्वेश चौरसिया आयशा सुधा मृत्युनय त्रिवेदी   हिमांशु मिश्रा राहुल द्विवेदी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Tranding

© PRADESH JANHIT KHABAR. All Rights Reserved.